ग्रहों के गुण-स्वरूप को पढ़ने के क्रम में आज शारीरिक अवयव की संज्ञा कौन-कौन से ग्रह को प्राप्त है । पाठ में सूर्य से बुध तक को समझने का प्रयास किया जाता है । पाठ में हड्डी के कारक सूर्य, रक्त के कारक चन्द्रमा, मांसपेशी के कारक मंगल एवं त्वचा के कारक बुध को बताया जा रहा है साथ ही इसकी व्याख्या भी । व्याख्या को ध्यान से समझेंगे तो रोग का पता भी चलेगा और यह भी पता चलेगा कि कौन से अवयव विशेष प्रभावित होंगे ।