मंगल ग्रह 30 नवंबर 2017 (गुरुवार) को सुबह 05:44 बजे तुला राशि में गोचर करेगा और 17 जनवरी 2018 (बुधवार) को प्रातः 05:34 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा।गुरु वृहस्पति पेहल से यहाँ गोचर कर रहे है।मंगल और गुरु की युक्ति तुला में बन रही है।जिनकी कुंडली में ये युक्ति है और धनु लग्न है तोह ये समय सुखदायक रहेगा।मंगल और गुरु के प्रभाव से कार्य बनेगे।रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा।नई deal फाइनल होगी।
इन दौरान मंगल को बल दे हो तो कुंडली का विश्लेषण करवा के कच्चा मूंगा धारण करे
देवी स्थल की मिट्टी लेक घर के पूर्वदक्षिण भाग में रखे।बेवजह की बातों में न पड़ करे कर्म की और आगे बढ़े।15 dec को जब वृहस्पति स्वाति में आएगा मूल नक्षत्र में जन्मे जातक उस वक़्त मूल शांति करवाये।और कुंडली के अनुसार शनि के उचित उपाय करें।तुला शनि की उच्च राशि है और धनु का स्वामी गुरु तुला में गोचरस्थ है।
दीक्षा राठी