घोटुल प्रथा
Share
Astro Manoj Gupta
01st Apr 2024दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ाब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है आइये आज जानते है घोटुलप्रथा की शादी की रोचक रस्म के बारे में गुजराती भीलों में गोलन-घेडो बस्तर केगोड जाति के लोगों के अनुसार होली के अवसर पर स्वयंवर का आयोजन किया जाता है।इसमें एक खंभे के ऊपरी सिरे पर थोड़ा-सा गुड़ और एक नारियल बाँध दिया जाता है। गाँवकी सारी महिलाएँ एवं लड़कियाँ खंभे के चारों ओर नृत्य करती हैं। पुरुष वर्ग महिलाओंके चारों ओर एक दूसरा घेरा बनाकर नाचना शुरू करते हैं। जो पुरुष उस घेरे को तोड़करउस खंभे में से गुड़ और नारियल को निकाल लाता है, उसे विजेता मान लिया जाता है। विजेतावहाँ उपस्थित महिलाओं में से किसी को भी अपनी पत्नी बना सकता है। किंतु इस खंभे तकपहुँचना बड़ा दुष्कर एवं मुश्किल कार्य होता है। महिलाएँ उसको रोकने के लिए हर संभवप्रयास करती हैं। वे सब मिलकर झाडू से पीटना,बाल नोचना, पत्थरफेंकना, दाँतों से काटना आदि सभी कुछ करती हैं। यह विवाह समाज द्वारा स्वीकृतहोता है।
Like
(0)