........ *1* *अंक का रहस्य*....... जिस प्रकार सूर्य ग्रहों में राजा है उसी प्रकार अंक 1 अंको में राजा है और इसका स्वामी ग्रह है सूर्य. जिनका जन्म 1, 28, 19 तारीख को होता है उन पर एक अंक का प्रभाव होता है. ये अंक बहुत ही सकारात्मक है और व्यक्ति के अन्दर महत्त्वकांक्षाओ को बड़ा देता है. 1 अंक वालों का सम्बन्ध 2, 4 और 7 अंको वालो से अच्छा होता है. इनके लिए रविवार और सोमवार अच्छा होता है क्यूंकि इन वारो का अंक इनसे मिलते हैं. इनके लिए पीले रत्न शुभ होते हैं. सोना और ताम्बा धातु भी इनके लिए शुभ होते हैं. अंक 1 वाले लोग रचनात्मक होते हैं और अपने जिम्मेदारियो को अच्छी तरह निभाने में सक्षम होते हैं. सूर्य के प्रभाव के कारण इनको दबाना आसान नहीं होता है. कुछ हद तक क्रोध भी इनको परेशान करता है. ऐसे लोग अध्यात्मिक भी होते हैं और समाज में सम्मान भी पाते हैं. प्रबंध करने में ये कुशल होते हैं और घूमना भी इन्हें पसंद होता है. अगर अंक एक वाले लोग अपने कार्य रविवार या सोमवार को शुरू करे तो इनको बहुत लाभ हो सकता है. ऐसे लोग अगर पीले वस्त्र धारण करे या सुनहरे कपडे पहने तो भी इनको लाभ होगा. इसमें कोई शक नहीं की अगर कुंडली में भी सूर्य ऐसे व्यक्ति का शुभ हो तो ऐसे व्यक्ति राजा के समान होते हैं. मान, सम्मान, धन ऐश्वर्य इनके कदम चुमते हैं. सूर्य का रत्न माणिक्य भी इनके लिए शुभ फलदाई है. 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏