२१ जनवरी को गुरुदेव जी डी वशिष्ट जी ने मायापुरी में एक भव्य शाली AI app लांच करी थी जो कबीले तारीफ थी औरो की तरह मुझे भी इस क्रांतिकारी ज्योतिष युग की शुरुवात होती नज़र आई AI मशीन को खरीदने का मन में आया मुझे ज्योतिष नहीं आती थोड़ा बहुत सिखने की कोशिश मात्र कर रहा हु जिज्ञासु हु ज्योतिष को जानने का इसलिए कुछ न कुछ विद्वानों से प्रश्न करता रहता हु ११ feb को नक्षत्र (प्रगति मैदान )में ै अपने काम-काज सम्बन्धी प्रश्न AI मशीन से किया उपरोत जवाब आया जिस में लिखा है आप के लिए उपयुक्त कार्य है 1. पक्षियों से सम्बंधित कार्य 2. वर्त्तमान में उड़ने वाले खिलोने जैसे ड्रोन जहाज बनाना खिलोने बनाने से लाभ 3. आटोमेटिक मशीन सम्बंधित कार्य 4. लोगो को इकठा करने वाला कार्य 5. मुफ्त में खाना खिलाने वाला कार्य 6. व्यापार या कलम से लिखने के कार्य 7. अभी नौकरी भी लग सकती है 8. जुआ शिक्षण चिठ्ठी विज्ञापन व पेंटर के कार्य 9. विदेशी और अजनबियों से धन लाभ 10. राजनीती से लाभ 11. धार्मिक संस्थाओ व शैक्षिक संस्थाओ से लाभ कमा सकते हो काम काज दो ही होते है व्यापार या नौकरी यहाँ दोनों ही लिख दिए गए है पूरा बार बार पढ़ने के बाद भी समझ नहीं आया क्या काम काज मेरे लिए अच्छा है मैंने जब पूछा इसमें व्यापार और नौकरी दोनों ही लिखे है तो वहा खड़े कर्मचारी ने बताया आप जैसे बहुत कम भाग्यशाली व्यक्ति होते है जिनमें दोनों योग(नौकरी और व्यापार)होते है ये सुनकर में निरुतर हो गया दूसरा एक जगह इसमें लिखा है के मुफ्त का खाना खिलाने वाले कार्य से आपको लाभ होगा वो कैसे होगा ये मेरी तो समझ से बिलकुल परे है कोई विद्वान यदि मुझे समझा सके के कौन सा कार्य AI APP ने मुझे सुझाया है या मेरे लिए अच्छा है तो में उसका आभारी रहूँगा किसी की आलोचना करना मेरा मकसद कदापि नहीं है मेरी पोस्ट किसी का हृदय दुखाने के लिए भी नहीं है मगर सच क्या है जानने का हक़ सबको है हालांकि ये भी बाखूब जानता हु सच हमेशा कड़वा होता है और मैं बुराई का पात्र भी कही न कही बनूँगा और भी प्रश्न पूछे मगर कोई भी जवाब संतोष जनक नहीं मिला