18 सितंबर से शनिदेव मार्गी हो रहे है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छे संकेत है।
आने वाले कुछ समय के अंदर ही देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। बहुत जल्दी ही जीडीपी में वृद्धि होगी।
शनिदेव शुक्र ग्रह के नक्षत्र से निकल रहे है और गुरु की राशि से गोचर कर रहे है शुक्र अस्त और नीच चल रहा है और गुरु शनि से द्वादश भाव मे गोचर कर रहा है।
2 अकटुबर को उदय और 4 अक्टूबर को शुक्र स्वराशि में होगा और नीचता खत्म होगी और 5 नवम्बर को गुरु स्वराशि में आएगा। जिसके साथ ही देश की तरक्की होनी शुरू होगी।
कुल मिलाकर कह सकते है कि जो कारखाने शनि वक्री होने पर बंद हो गए थे वो अब खुलेंगे ओर oct ओर nov में देश की अर्थव्यवस्था और जीडीपी सही हो जाएगी।
ज्योतिषाचार्य दलीप गौतम