एस्ट्रो टिप्स राहु सिर और गर्दन का हिस्सा है जबकि केतु धड यानी छाती से नीचे का हिस्सा ज्यादातर बीमारी राहु केतु द्वारा पैदा होती है और पता भी नहीं चलता कि बीमारी क्या है।डॉक्टर सभी तरह के टेस्ट करवा लेते है लेकिन ये पता नहीं चलता कि बीमारी क्या है अगर सिर गले से सम्बन्धित बीमारी है तो राहु के उपाय और पैर,पेट से सम्बन्धित बीमारी केतु के उपाय करने चाहिए। डिप्रेशन राहु देता है जबकि पैरो में दर्द केतु देता है। उपाय राहु ग्रह की देवी मा सरस्वती है।सरस्वती मा की पूजा करे और अपनी वाणी को मीठा रखे,लड़ाई झगड़ा विवाद ना करे। केतु जी के देवता गणेश भगवान जी है। इनकी पूजा करे।लड्डू का भोग लगाए और पैरो से मेहनत करे सैर करे डिप्रेशन का बीमार व्यक्ति सबसे खतरनाक होता है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें आचार्य दिव्या