निसन्तान दम्पती हेतु ज्योतिषिय उपाय
Shareभारत वर्ष में कई ऐसे दम्पत्ति है जिन्होंने हर प्रयास कर लिए लेकिन उनको कोई सन्तान नहीं हुई। कभी कभी तो डाक्टर की हर जांच अनुसार दोनों में कोई अवगुण नहीं पाया गया कि इन कारणों से सन्तान नहीं हो पा रही। ज्योतिष अनुसार संतान नहीं होने के बहुत से कारण है जिसमें पितृ दोष से लेकर श्रापित दोष तक एवं सर्प को मारने से लेकर बिल्ली अथवा गाय या बैल की हत्या का श्राप भी परिवार को लगा हो उनके भी वंश व्रद्धि में व सन्तानोउतप्ति में बाधक माना जाता है । मुख्य पहचान यदि घर मे दीमक बहुत हो जाय या कीड़े मकौड़े बहुत निकले या प्राकृतिक जीवों बार बार घर से निकलना व दवाईयों से उन्हें बार बार मारना अति घातक हो जाता है ऐसे में उपरोक्त दोष होता है जब किसी को कोई सन्तान नहीं होती तो वह हर मन्दिर देवी देवता ,संत ,साधु आदि की शरण में भी जाता किन्तु फल नहीं मिलता। आपको ज्योतिषीय कुछ उपाय बता रहा हूं जिनके प्रयोग से ईश्वर ने चाहा तो सन्तान होने के प्रबल योग बनते है। *सन्तान होने के प्रयोग* ******************** 1. जिन स्त्रियों के घर संतान नही है उन स्त्रियों को प्रतिदिन पीपल की परिक्रमा करनी चाहिए, पीपल के पेड़ पर दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है, रविवार के दिन यह उपाय नहीं करते। 2. संतान की इच्छा रखने वाली स्त्रियों को "सर्प-पूजन" करना चाहिए, इससे संतान दोष दूर हो जाता है। 3. ऐसा माना जाता है कि जिन स्त्रियों को संतान की चाह होती है उन्हें रामेश्वरम (जिसे पूरी के नाम से भी जाना जाता है) उसकी यात्रा करनी चाहिए। 4. "नवग्रह शांति पाठ", संतान प्राप्ति में बेहद मददगार होता है इस पाठ से सारे दोष से निवारण मिलता है। 5. संतान प्राप्ति की इच्छुक स्त्रियों को 9 वर्ष से कम आयु की कन्याओं के चरण चुने चाहिए, इस प्रकार जल्द ही उनके घर मे बच्चो की किलकारियां गूंज सकती है। 6. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली स्त्रियों को अपने कमरे (Room) में "श्री कृष्णा भगवान" की बाल रूपी फ़ोटो लगाए या लड्डू गोपाल को प्रतिदिन माखन-मिशरी का भोग अर्पण करें। 7. गुरुवार के दिन स्त्रियों को पीले धागे में पिसी कौड़ी को कमर पर बांधने से प्रबल संतान के योग बनते है। 8. "राधा-कृष्ण" के मंदिर में चांदी की बांसुरी भगवान के चरणों मे अर्पित करना भी शुभ होता है। 9. मंगलवार के दिन गरीबो को गुड़ बांटे, तथा हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करें। 10. संतान प्राप्ति के लिए स्त्रियों को प्रतिदिन खाली पेट गुड़हल का फूल 90 दिनों तक खाने से भी लाभ मिलता है। 11. बुधवार के दिन गेंहू के आटे की गोलियां बनाकर उसमें चने की दाल और थोड़ी हल्दी मिलाकर गाय को खिलाना चाहिए। 12. संतान गोपाल यंत्र की स्थापना करें व सवा लाख संतान गोपाल मंत्र का जाप करने से और दस मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी जल्दी ही संतान प्राप्ति होती है। 13. सन्तान प्राप्ति हेतु आप इधर उधर न भटक कर अपने कुल देव या कुल देवी की शरण में परिवार सहित जाकर प्रार्थना करे। 14. घर में सांप या नाग आने पर किसी भी स्थति में उसे मारे या मरवाए नहीं। 15. किसी कूतिया जिसे हाल में प्रसव हुआ उसकी सेवा करे उसे दूध या रोटी खिलावें। 16- जिनके संतान नहीं है वे दम्पती काली गाय अथवा किसी भी गाय की प्रतिदिन सेवा करें या गौशाला में गाय गोद ले उनकी सेवा अपने हाथों से करें तो निश्चित लाभ होगा गऊ माता रानी की कृपा से आपकों सन्तान सुख अवश्य मिलेगा। ईश्वर आपकी मनोकामना पूर्ण करे । 🙏🏻 *रविन्द्र पारीक ज्योतिषी व वास्तु सलाहाकार*🙏🏻
👍👍
very good knowledge