ज्योतिष में संपत्ति का योग कैसे बनता है
Share
ज्योतिष में संपत्ति का योग कैसे बनता है? सितारों की कौन सी स्थिति आपकी कुंडली में संपत्ति योग को बेहतर कर सकती है, आइए जानते हैं...
संपत्ति से मंगल का क्या सम्बन्ध है?
- भूमि और भूमि से सम्बंधित चीज़ों पर मंगल का ही अधिकार है
- इसीलिए मंगल को भूमिपुत्र भी कहा जाता है
- मकान, जमीन और दुकान बिना मंगल के नहीं मिल सकते
- मंगल के बिना स्थाई संपत्ति ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रह सकती
- अगर मंगल की कृपा हो जाय तो व्यक्ति के पास एक से ज्यादा स्थाई संपत्ति होती है
- व्यक्ति खूब सारी भूमि का स्वामी हो जाता है
कब मंगल कुंडली में ढेर सारी संपत्ति देता है?
- अगर मंगल कुंडली के नवम, दशम, या एकादश भाव में हो
- अगर मंगल और शुक्र का सम्बन्ध बना हुआ हो
- अगर मंगल कुंडली के उच्च राशि में हो
- अगर व्यक्ति के सम्बन्ध अपने लोगों के साथ ठीक हों
- अगर व्यक्ति के जीवन में भाई बहन का सुख हो
मंगल कब कुंडली में संपत्ति की समस्या देता है और इसके उपाय क्या हैं ?
अगर लाख प्रयास करने पर भी मकान न मिल पा रहा हो.
- चतुर्थ भाव ख़राब हो, या
- मंगल कमजोर हो
- तो मकान मिलने में दिक्कत आती है
- ऐसी दशा में हर मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी पत्र चढ़ाएं
- साथ ही तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें
- ये प्रयोग तीन माह तक करें
अगर लाख प्रयास करने पर भी मकान न बन पा रहा हो-
- मंगलवार को भूमि पर एक लाल रंग का तिकोना ध्वज लगा दें
- मंगलवार को प्रातः मसूर की दाल का दान करें
- इसके बाद "ॐ अं अंगारकाय नमः" का जाप करें
- मंगलवार को तामसिक आहार ग्रहण न करें
अगर मकान या जमीन बेच पाने में समस्या हो रही हो-
- बेची जाने वाली जगह पर काली सरसों ले जाकर रख आएं
- यह काम मंगलवार को दोपहर को करें
- उसी दिन किसी मंदिर में ले जाकर ईंट दान कर दें
- हर मंगलवार को निर्धनों को हलवा पूरी बाँटें
- तीन मंगलवार ये उपाय करने से लाभ होगा
अगर संपत्ति सम्बन्धी किसी विवाद या मुक़दमे में हों-
- किसी भी मंगलवार को ये प्रयोग शुरू करें
- लगातार 27 दिनों तक करें
- रोज रात्रि को तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ें
बृजेश कुमार शास्त्री