कोई बड़े काम करने के पहले ये काम करें।
Shareआपका प्रश्न, हमारा उत्तर-- कोई भी महत्वपूर्ण कार्य हो, किसी बड़े व्यक्ति से मिलना हो, गृह- प्रवेश हो, नोकरी जॉइन करनी हो, लड़का लड़की को देखने जारहा हो, लड़की लड़के को देखने जा रही हो, विवाह होने के बाद नव- वधु पहली बार गृह- प्रवेश कर रही हो, किसी महत्वपूर्ण काम से बाहर जाना हो, परीक्षा देने के लिए हॉल में जाना हो, साक्षात्कार के लिए कमरे में प्रवेश करना हो, या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए किसी से मिलना हो तो --- यह करके जाइये-- 🌷सूके सोमे बुधे बाम यही स्वर लंका जीते राम; जो स्वर चले सोई पग दीजै काहे क पंडित पत्रा लीजै-- शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को बाएं स्वर में कार्य प्रारंभ करने से कार्य सिद्ध होता है। रामचन्द्रजी ने इसी स्वर से लंका में विजयी हुए। जो स्वर चलता हो उसी तरफ का पैर पहले उठाकर आगे रखना चाहिए, इससे कार्य सिद्ध होगा। हरि ॐ। www.futurestudyonline.com आदमी इतना जानता हो तो पंडित के पत्रे की क्या आवश्यकता है?