फेसबुक के कई ज्योतषियो और तंत्र साधना ग्रुप में अधिकतर लोग खुद को साधक बता रहे है शक्ति ट्रांफर साधना सीखाने , वशीकरणा करने करवाने का दावा कर रहे है बहुत से लोग इनके झांसे में आकर अपना वक़्त और पैसे दोनों खराब कर रहे है , कई लोग निशुल्क भी सिखाने की बात कर रहे है मगर सामग्री व भोग के नाम के पैसे ले रहे है थोड़ा सा इनकी बातो पर ध्यान करो ये कहते है साधना से मालामाल हो जाओगे हमने बहुत सी साधनाये कर रखी है थोड़े से पैसो में हम आपको सीखा देंगे , साधना करके क्या ये मालामाल हुए या नहीं सोचना जो सही साधक है वो कहते है साधना उसी को करवाएंगे या सिखाएंगे जो जन कल्याण के लिए करेगा पैसो की वो बात ही नहीं करते बिना परखे वो किसी को सिखाने की बात भी नहीं करते एक नया चलन और आया है के लोग लिखते है के जगह जगह भटकने के बाद एक गुरूजी मिले वो हर काम करने में समक्ष है उनका फ़ोन नंबर संपर्क के लिए दे दिया जाता है यह भी विज्ञापन का नया चलन है ऐसा नहीं तंत्र मंत्र नहीं है या इसके साधक नहीं है मगर कुछ गलत लालची लोगो द्वारा भ्रमित किया जा रहा है जो वास्तविक साधक सिखाने वाला होगा वो ऑनलाइन बिन्स मिले सिखाने की बात भी नहीं करेगा (अपने अनुभव के आधार पर लोगों को सतर्क करने की छोटी सी कोशिश है )