वास्तु के अनुसार हर वस्तु चाहे वो छोटी हो या बड़ी अपना अलग महत्व रखती है, जिससे की कई लाभ और कष्ट दोनों जुड़े रहते हैं। डस्ट- बिन सामान्यत: हर घर में पाया जात हैं। डस्ट- बिन से भी वास्तु दोष उत्त्पन हों सकता हैं। जो कई परेशानियों को भवन में आमत्रित करता है इसलिए ये जानना बेहद जरुरी हों जाता हैं कि डस्टबिन के लिए कोनसी दिशा और दशा होनी चाहिए, ताकि हम उससे उत्पन्न परेशानियों से बच सके
1. डस्ट- बिन ईशान कोण या आग्नेय कोण में नहीं होना
2. .• ईशान कोने में कचरा जमा होता है, तो शत्रु वृद्धि होती है ।
3. डस्टबिन पच्छिम ,नैऋत्य या वायव्य में बना सकते हैं। +
4.डस्टबिन का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए।
5. डस्टबिन कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए।
6. डस्टबिन हमेशा ढकन वाला इस्तमाल करे ।
7. डस्टबिन में ज्यादा दिन तक कूड़ा न रखे
8. डस्टबिन को गंदा न रखे