Astro Ajay Shastri
28th May 2022पति की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला वट सावित्री व्रत इस बार 30 मई दिन सोमवार को मनाया जाएगा। शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अजय शास्त्री ने बताया कि इसदिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने पति के लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं बरगद के पेड़ को चिरंजीवी माना जाता है क्योंकि इसमें ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों का वास होता है। महिलाएं वट वृक्ष में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु व स्वस्थ रहने की कामना करती हैं। शास्त्री जी ने कहा कि वट वृक्ष का फल, पुष्प, धूप ,दीप नैवेद्य आदि से लेकर पूजा करके कच्चा सूत लपेटकर परिक्रमा करें तथा अपनी पति की लंबी आयु की कामना करें।
Like
(0)