गणेश #चतुर्थी *02 sept 2019 ========== #गणेशचतुर्थी या #विनायकचतुर्थी का त्यौहार गुरुवार , 02 sept 2019 को देश-विदेश में रहने वाले हिन्दू लोगों द्वारा मनाया जाएगा। l 🌷🌷हम एक दिन पूर्व ही श्री #गणेश जी को लेकर आते हैं कृपया ध्यान रख सपरिवार श्री गणेश जी को आमन्त्रित करके लाएँ दुकान से श्री गणेश जी की पूजा करके लायें और कहे श्री गणेश जी ऋद्धि सिद्धि सहित हमारे घर पधारे। श्री गणेश जी की मूर्ति का ज्यादा भाव मोल ना करे उन्हें शुद्ध कोरे लाल वस्त्र से ढ़क कर लाये । कार मे उन्हें सीट पर या अपनी गोद में रख कर लाये । मूर्ति कौनसी लाये :- 🍁सबसे ज्यादा शुभ पीले रंग और लाल रंग के गणेश जी होते है । 🍁नीले रंग के गणेश जी बहुत ही विशेष पूजा के लिये और विशेष मुहूर्त मे लाये जाते है । 🍁हल्दी से बने गणेश जी -हरिद्रा गणपति भी विशेष संतान प्रप्ति के लिये लाये जाते है । 🍁1दंत गणपति श्यामवर्ण - पराक्रम के लिये लाये जाते है 🍁सफेद रंग के गणपति : ऋण मोचन गणपति -ॠणों से मुक्ति दिलाते है । 🍁4भुजाओं वाले लाल गणपति : संकटष्टहरण गणपति -संकटों का नाश होता है । 🍁त्रि नेत्र धारी रक्त वर्ण और दस भुजाधारी -इसमे सारे गणेशजी के रुप होते है । 🍁पर घर मे लाल और पीले रंग के गणपति सबसे शुभ है । 🌿🌿 आप डेढ़, 3, 5, 7 या 11 दिन के लिये श्री गणेश जी को आमन्त्रित करने का संकल्प ले सकते हैऔर यह संकल्प मूर्ति लाते समय या स्थापना के समय मन मे ले सकते है # दोपहर के समय स्थापित करना सबसे शुभ होगा । 🌺 🌻 इस वर्ष यह त्यौहार 02 सितम्बर 2019, दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस वर्ष स्वाति नक्षत्र का अभाव रहेगा। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 से 12:45 तक रहेगा। गरुड़पुराण में सोमवार युक्त गणेश चतुर्थी को विशेष बताया गया है। ASTRO Shaliini Malhottra गणेश पूजन ~Ψ~Ψ~~~Ψ~Ψ~~Ψ~~~Ψ~Ψ मगर ध्यान रहे कि जितने दिन का संकल्प करके लाये है उससे पूर्व विसर्जन ना करे। पर अधिक दिन रुकने के लिएश्री गणेश जी सेअनुनय विनय करके दिन उपरोक्त संख्या मे बढ़ा सकते है जितने दिन श्री गणेश जी घर में विराजमान रहे घर को ताला लगाकर सपरिवार बाहर नहीं जाये कोई ना कोई सदस्य घर पर ही रुके। अगर आप दोनो (पति पत्नी) ही कार्यरत हो तोश्री गणेश जी को बोलकर जाना चाहिये किहम इतने बजे तक आ जायेंगे फिर जा सकते है। ऐसे ही जो महिलाएँ दिन मे बच्चों को स्कूल बस से लेने जाती है वो भी श्री गणेश जी को बोल कर जा सकती है। आपको यह भावना मन में रखनी है कि श्री गणेश जी आपके घर मे अतिथि बनकर विराजमान है। कैसे करे पूजा :- =======^=== 🌼एक लकड़ी के पट्टी पर पीला वस्त्र बिछाये पीले फूल मेवा 🌼दुर्वा और लडू भोग लगाये 🌼अखंड घी का दीपक जलाये 🌼जितनी उम्र है उतने लड़ू चढ़ाये 🌼पीले वस्त्र पान सुपारी चढ़ाये 🌼इस दिन जल और फल ही खाये । व्रत करे । 🌼 चंद्रमा को नही देखे । चंद्रमा को नीची निगह रख कर अर्घ्य दे । अगर गलती से चंद्र दर्शन हो जाये तो श्री कृष्ण श्री कृष्ण मंत्र बोलकर माफी माँगे । प्रसाद ग्रहण करे और अन्न और वस्त्र का दान करे ।और फिर व्रत खोले । वैदिक भजन और मंत्रो का जाप, गणपति अथर्व संहिता, गणपति स्त्रोत और भक्ति के गीत गाकर भेंट अर्पित करते है। क्या ना करे : ========== 🌺🌺काले वस्त्र ना पहने ।घर मे बहुत बड़ी मूर्ति ना लाये । तुलसी नही चढ़ाये । क्रोध ना करे । झूठ ना बोले । Mantra : 🕉️ Vakratunda Ganesha Mantra श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥ Shree Vakratunda Mahakaya Suryakoti Samaprabha Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvada॥ Ganesha Gayatri Mantra 👉 ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥ Om Ekadantaya Viddhamahe, Vakratundaya Dhimahi, Tanno Danti Prachodayat॥ कुछ लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन गणेश विसर्जन करते हैं, हालांकि कुछ लोग गणेश चतुर्थी के बाद 3, 5, 7, 10 वें और 11 वें दिन पर गणेश विसर्जन करते हैं 🌻🌻संतान प्रप्ति के लिये पीले फ़ूलॊ की या पीले फलों की माला बनकर चढ़ाये । 🌺 🌻 श्री गणेश जी को दोनो समय आरती के समय यथाशक्ति लड्डू मोदक,फल व मेवे का प्रसाद अर्पित करे। 🌺 🌻 घर मे सात्विक भोजन ही बने व सर्वप्रथम थाली लगा कर श्री गणेश जी को भोजन अर्पित करावे। तत्पश्चात परिवार भोजन करे घर में कोई क्लेश और चिंता नहीं करे 👉 श्री गणेश जी विघ्न,क्लेश और चिंता को दूर करने वाले है यह दृढ विश्वास मन में रखे। #Shalini Malhotra #आचार्यशालिनीमल्होत्रा