सूर्य और चन्द्रमा को एक-एक राशियों का स्वामित्व प्राप्त है जिसमें चन्द्रमा को सम राशि का स्वामित्व और सूर्य को विषम राशि का स्वामित्व प्राप्त है बांकि सभी पांच ग्रहों को दो-दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है जिसमें एक सम है और दुसरा विषम । पहले भी चर्चा कर चुके हैं कि राहु व केतु छाया ग्रह हैं इनको राशियों का स्वामित्व प्राप्त नहीं है । सूर्य को विषम राशि और चन्द्रमा को सम राशि का स्वामित्व प्राप्त है और अन्य सभी ग्रहों को दो-दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है जिसमें एक सम राशि और दुसरी विषम राशि है । यहां नामों के साथ राशि और उनके स्वामी को समझते हैं - सूर्य - सिंह चन्द्रमा - कर्क मंगल - मेष, बृश्चिक बुध - मिथुन, कन्या गुरु - धनु, मीन शुक्र - बृष, तुला शनि - मकर, कुंभ अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि राशियों का स्वामित्व का निर्धारण कैसे किया गया है ।