ग्रीस में हर किसी को शादी की सार्वजनिक घोषणा करनी पड़ती है। शादी में सभी को निमंत्रण दिया जाता है। इसके लिए अखबार में इश्तिहार छपवाना पड़ता है ताकि सारे लोग शादी में शामिल हो सकें। इसके अलावा ग्रीस के दूसरे हिस्से में शादी की सूचना कागज पर लिखकर शहर के मुख्य दरवाजे पर लटका दी जाती है। ग्रीस में शादी की सेज वधू पक्ष वाले सजाते हंै और इस पर फूलों की पत्तियां, मिठाई और पैसे भी रखे जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से वर वधू के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आती है। इतना ही नहीं शादी की सेज पर छोटे बच्चे को थोड़ी देर के लिए लिटाया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से नवदंपत्ति वंशवृद्धि के लिए प्रेरित होते हैं।