रोमानिया समाज में शादी के दौरान ही दुल्हन का अपहरण कर लिया जाता है। दुल्हन को वापस पाने के लिए दूल्हे को कुछ तोहफे देने पड़ते हैं व छोटी-मोटी प्रतियोगिताओं में खुद को विजेता साबित करना पड़ता है। आमने-सामने या फोन पर मोल-तोल करना पड़ता है। मेहमान इस रिवाज का बैठे-बैठे आनंद लेते हैं। रोम में मई माह को विवाह के लिए अशुभ एवं जून माह के प्रथम सप्ताह को विवाह के लिए शुभ माना जाता है। दुल्हन को लाल या पीला मुकुट पहनाया जाता है। उसके बालों को मालादार गुच्छकों में सँवारा जाता है। जो संभवतः उनकी पुरातन संस्कृति का प्रतीक है। दुल्हन के बायें एवं वर के दायें हाथ को पवित्र बंधन से बाँधकर यज्ञनुमा वेदी या अन्य पवित्र स्थानों की परिक्रमा कराई जाती है। विदाई के समय दूल्हा दुल्हन को झटके के साथ खींचता है। इस रस्म के पश्चात् विवाह सम्पन्न होता है। विदाई के समय दुल्हन को चाँदी के तीन सिक्के दिए जाते हैं। इसमें से एक को अपने पति को, दूसरा यज्ञाग्नि को तथा तीसरा अपने स्वर्णिम भावी जीवन हेतु आकाश को समर्पित करती है।