घर में कलह रहती है। वास्तुदोष :ब्रह्म स्थान या आग्नेय कोण में वास्तु दोष हैं। उपाय: ब्रह्म स्थान से भारी वस्तु न रखे , आग्नेय कोण में पानी की टंकी न रखे व ईशान कोण में इलेक्ट्रिक मीटर हटाए व रसोई का वास्तु ठीक करे घर में सामूहिक हस्ते हुए का चित्र लगाए कपूर रोजानालाये बासी फूल घर में न रखे ताजे फूलो का गुलदस्ता घर में रखे ज्योतिषीय कारण व निवारण: कुंडली में पीड़ित सूर्य व शुक्र का उपाय करें। प्रातः जल्दी उठकर सूर्य को अघ्र्य दें। प्रत्येक शुक्रवार कन्या पूजन करें व व्रत के दिन खट्टा न खाएं।