नमक और दुर्भाग्य
क्याआप जानते है के नमक का गिरना क्यो अच्छा नहीं होता क्योंकि कहते है
नमक गिरना दुर्भाग्य और विवाद का सूचक समझा जाता है।
भारत में ही नहीं और भी कई देशो मे नमक गिरना अशुभ माना जाता है
नमक गिराने से चंद्रमा और शुक्र दोनों कमजोर हो जाते हैं नमक को कुछ लोग राहु का प्रतीक भी मानते हैं
तो जरा सभाल करआज आपको कुछ नमक से जुड़ी विशेष जानकारी देती हूँ
नमक को सीधे सीधे किसी भी व्यक्ति के हाथ में मत दीजिए फिर चाहे वो नमक का पैकेट हीक्यो ना हो आपको नमक देने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता हैं कि इससे व्यक्ति के संबंधो मे खराबी आती हैं।
नमक को हमेशा किसी कांच के जार(डिब्बी)बर्तन में ही भरकर रखना चाहिए साथ ही उसमें चार-पांच लौंग भी डाल देंने से घर में सुख-समृद्धि तो रहेगी ही साथ ही पैसो की कमी महसूस नही होती हैं तथा धन का आवागमन भी बना रहता