गुरु 13 महीने तक किसी राशि में रहते हैं . देवताओं के गुरु बृहस्पति 1 मई को को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जो इस राशि में १४ मई २०२५ तक रहेंगे वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं। शुक्र दैत्यों के गुरु हैं और बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। दोनों ग्रह एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वृषभ राशि में बृहस्पति देव सम रहेंगे।महंगाई बढ़ेगी लोगो में धर्म परिवर्तन अधिक होगा गुरु के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होती है मेष -धनदायक समय कार्य करने की स्थिति अनुकूल रहेगी। व्यापार-नौकरी में तरक्की होगी । स्थाई संपत्ति से लाभ संभव है। वृषभ - धन की वृद्धि होगी। कर्ज की स्थितियों में सुधार होगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी । समय अनुकूल रहेगा मिथुन - खर्चो में वृद्धि होगी । वाद विवाद से परेशानी , कर्क - आर्थिक लाभ होगा । सफलताओं का दौर रहेगा। लक्ष्य प्राप्ति के पूर्ण योग । सिंह - आय में इजाफा , समय अनुकूल, विदेश यात्रा का योग बन सकता है । कन्या - आर्थिक स्थिति बढिय़ा रहेगी। शत्रुओं से बचाव रहेगा । तुला - आर्थिक नुक्सान की सम्भावना । संभलकर जीवन यापन करना होगा वृश्चिक - धन की आवक सामान्य बनी रहेगी। । विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। धनु - बेहतर आर्थिक स्थिति । नए रोजगार की प्राप्ति होगी। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। मकर - धन लाभ । व्यापार व नौकरी में तरक्की हो सकती है । कुंभ - धन की आवक कमजोर रहेगी । धर्म-कर्म में कमी आएगी। बचत घटेगी। मीन - बेहतर आर्थिक स्थिति रुके कार्यों में गति आएगी। उपाय :गुरु गृह के अच्छे फलो के लिए ,भीगी चने की दाल गुड़ सहित गाये को खिलाये , पिली वस्तएं, किताबो का दान करे केले के पेड़ में जल चढ़ाये देसी घी का दीपक जलाये नाभि पर हल्दी या केसर का तिलक लगाए