Astro Manoj Gupta
20th Mar 2024जंगल में शबरी के झूठे बेर को सस्नेह पूर्वक खाना दुश्मन को युद्ध से पहले ही चरणों में अपने गिराना दिल में ज़रा भी नफरत माँ कैकई के लिए न लाना भाईयों को अपने अपनी पलकों पर पल पल बैठाना बिना किसी भेद भाव न्याय प्रणाली को राज्य में चलाना अपने वचन के लिए अपने प्राणो तक को है लुटाना अपनी पत्नी सीता को अपने संग सिंघासन पर बैठाना आसान नहीं है किसी के लिए भी यूही राम बन जाना
Like
(1)