कौन से शुभ हैं कौन से भाव हैं ? भावों को किन नामों से जानते हैं ? कया उन नामों से हमें शुभता और अशुभता का ज्ञान हो सकता है ? मारक भाव कौन सा है इसका ज्योतिष में क्या महत्व है ? दुःख स्थान कौन-कौन से हैं ? अशुभ स्थान कौन-कौन से भाव हैं ? ऐसे सभी प्रश्नों को आज के पाठ में समझेंगे । सरलता पूर्वक समझने के लिए पुरा देखना जरूरी है ।