होली होली भारत वर्ष का एक प्रमुख त्यौहार है इसे रंगो का त्यौहार भीं कहा जाता है पुरे देश में इसे बड़े पुरे उत्साह से मनाया जाता है होली पर किये जाने वाले उपाय विशेष कारागार माने जाते है फाल्गुन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन का पर्व किया जाता है जिसे छोटी होली वाला दिन भी कहा जाता है इस दिन घर की महिलाये व बच्चे होलिका की पूजा करते है और रात में यहाँ इसे जलाया जाता है छोटी होली वाले दिन के उपाय • सम्बन्धो में मधुरता के लिए पति पत्नी रात को चाँदी के पात्र से चंद्रमा को कच्चा दूध का अर्ध्य दे • मुकदमे में जीत के लिए एक सफ़ेद कागज़ पर अपना मुकदमा नंबर और अपने विपक्षी का नाम लिख कर चुपचाप होलिका की अग्नि में अपनी जीत की प्रार्थना करते हुए डाल दे • किये कराये से बचाव के लिए सुबह काले कपडे में काले तिल बाँध कर अपने पास रखे रात में होलिका दहन की अग्नि में डाल दे • यथा संभव सर ढक कर रखे खासकर महिलाये • कष्ट मुक्ति व सुख समृद्धि के लिए होलिका दहन की रात को देसी घी में भीगी 2 लॉन्ग एक पताशा पान के पत्ते में रखकर अपने सर से 4 बार उल्टा वार कर होलिका की अग्नि में डाले तत पश्चात् हाथ में एक जटा वाला नारियल लेकर अग्नि की 3 परिक्रमा करके नारियल को अग्नि में डाल दे • यथा संभव किसी की सफ़ेद मिठाई न खाये मज़बूरी में खानी पड़े तो खाने के बाद 3 बार कुल्ला अवश्य करे • व्यापार वृद्धि के लिए छोटी होली से पहले दिन एक फिटकरी का टुकड़ा व्यापार स्थल में रखे होलिका दहन की रात को इस फिटकरी के टुकड़े के साथ थोड़ा कपूर और गेहू के साथ चुपचाप होली की अग्नि में डाल दे • सुख समृद्धि के लिए होली के दिन ' ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः स्वाहा ' मंत्र की पिली सरसो की 108 आहुतिया होलिका दहन में समर्पित करें • कार्य सिद्धि के लिए तीन गोमती चक्र को लेकर अपनी प्रार्थना को बोलते हुए अग्नि में डालकर प्रणाम करें • घर में सुख-शांति व उन्नति के लिए परिवार के मुखिया को होलिका दहन के समय 7 पान के पत्ते लेकर होलिका दहन की 7 बार परिक्रमा करें और हर परिक्रमा के बाद 1 पत्ता होलिका दहन की अग्नि में डाल दें। • नकारात्मक ऊर्जा से बचाव उन्नति और बेहतर रोजगार के लिए होली की रात किसी चौराहे पर एक नींबू को अपने ऊपर से सात बार उल्टा वार कर नींबू के चार टुकड़े कर के चारों दिशाओं में फेंक दें और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं आकर कुल्ला अवश्य करे । • नौकरी में तरक्की के लिए 21 गोमती चक्र शिवलिंग पर चढ़ाये • घर में क्लेश से मुक्ति के लिए होलिका दहन वाले दिन आटा व जौ को होलिका में चढ़ाये • घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए होलिका दहन वाले दिन घर की चौखट में चौमुखी दीपक जलाये बड़ी होली वाले दिन के उपाय • धनलाभ के लिए होली के दिन सुबह लाल कपडे में थोड़ा सा गुलाल एक मोती शंख ,और एक चाँदी का सिक्का रख कर उसे मोली से बांधकर पोटली बनाकर तिजोरी में रखे • मनोकामना पूर्ति या रोजगार के लिए होली के दिन सुबह अपनी मनोकामना बोलकर बेलपत्र पर सफ़ेद चन्दन की बिंदी लगाकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करे मनोकामना पूरी होने पर किसी भी सोमवार को पंचमेवा की खीर शिवलिंग पर अवश्य चढाये • होलिका दहन की राख को घर में लाकर रखे और महत्वपूर्ण काम पर जाते समय इसका तिलक लगा कर जाए • बरकत के लिए होलिका दहन की राख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखे