व्यापार में किसी ने कुछ किया हो : =^=^=^=^=^=^^^=^=^^=^ व्यापार अच्छा न चल रहा हो तो पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी एवं विष्णु की उपासना एक साथ करें। इसके लिए नागशय्या पर लेटे श्री विष्णु तथा पैर दबाती लक्ष्मी जी का चित्र पूजा घर में लकड़ी की चौकी पर पीला रेशमी कपड़ा बिछा कर स्थापित करें। निम्न मंत्र का ग्यारह माला जप करके एक माला से हवन करें। फिर प्रतिदिन मंत्र का एक माला जप करते रहें। माला कमलगट्टे या चंदन की होनी चाहिए। दुकान खोलते समय या प्रतिष्ठान में प्रवेश करते समय इस मंत्र को मन ही मन ग्यारह बार बोलें और कामना करें, निश्चय ही आपकी इच्छा पूरी होगी। श्रद्धा का होना परम आवश्यक है। सर्वकल्याणकारी महामंत्र है ॐ नमो भगवते वासुदेवाय Astro Shalini Malhotra