कौन हरे मन की पीड़ा ?

" /> The article speaks about human suffering that leads to internal chaos.

"/> Consultation & Coaching By Experts(Astrologer, Psychologist, Yoga/Naturopathy, Ayush Doctor, Career Consultant, Business Consultant, Finance Consultant, Legal Consultant, Startup Coach)

कौन हरे मन की पीड़ा ?

Share

Richa Tripathi 15th Oct 2020

कितनी शसक्त हैं दुःख की दीवारें,

और उनको भोगने के मोह का बंधन,

वेदना ही शाश्वत हो जैसे नश्वरता में |

                            नीरसता में  सरसता की आसक्ति,

क्षीण करती है दुःख से मुक्ति की शक्ति।

द ुःख हम सभी के जीवन मेंककसी न ककसी प्रकार सेअपनी उपस्तिकि का अहसास कराता रहता है। जीवन मेंअपनी अच्छी या ब री, दोनोोंपररस्तथिकतयोोंके किए कही ोंन कही ोंहम स्वयों ही कजम्मेदार होतेहैं। अपनी पीड़ा को हम अपनेक्रोध सेपाितेहैं, घृणा सेसी ोंचतेंहैं, प्रकतशोध की भावना सेिगातार उसकी चीड़-फाड़ करतेरहतेहैंऔर समस्या को एक नासूर बना मानकसक रूप सेकट और कवषैिेहो जातेहैं। स्वयों को दयनीय बना अपने अस्तित्व को क ों ठा और कहोंसा सेभर िेतेहैं। मन और हृदय मेंजमी वेदना न कसफफ हमें मानकसक क्षकत पहुँचाती है, अकपत हमारेचारोोंओर के वातावरण को नकारात्मक ऊजाफसे वैसेही भर देती हैजैसेजमा हआ पानी गोंकदगी फै िाता है। अतीत के सोंताप को हम कजतना सहेज कर रखतेहैंउतना ही वतफमान की स न्दर सोंभावनाओों सेदू र हो जातेहैं। कजतना समय और शस्ति हम अपनी वेदना को भोगनेमेंिगातेहैंउससेबहत कम शस्ति में उसस म ि हो सकतेहैं। कजस पीड़ा की गठरी हमारेजीवन की स ोंदरता और आोंनद को ही दबा देउसेधारण ककयेरहना क्या कववेकपूणफहै? द ुःख का आघात हमारेजीवन मेंएक स्वाभाकवक कक्रया है। स्वाभाकवक क्यूोंकक जीवन-मृत्य के इस चक्र मेंशारीररक और मानकसक वेदना मानव जीवन रुपी इस क्षणभोंग र अस्तित्व का अकभन्न अोंग है। द ुःख के इस वज्र नेबड़े-बड़ेज्ञाकनयोोंऔर धैयफवान िोगोोंको भी अपने प्रहार सेनही ोंछोड़ा। द ुःख का न होना एक काल्पकनक सोच होगी शायद। अगर येएक आत्मकचोंतन का कवषय न होता तो भगवान ब द्ध नेFour Noble Truths (धम्म चक्र प्रवतफन सूत्र ) को इतना आध्यास्तत्मक महत्व न कदया होता। शरीर का घाव तो उपचार सेभर जाता हैिेककन मन का सोंताप तब तक हरा ही बना रहता हैजब तक हम स्वयों को उससेहमेशा के किए म ि न कर िें। कवशेषज्ञोों या अन्य सिाहकारोों के स झाव और तरीके हमें क छ अोंतर्दफकि तो देसकतेहैं, ककन्त इस भोंवर सेकनकिनेका अिक प्रयास हमेंस्वयों ही करना होगा। अोंततुः प्रश्न यह हैकक इस अवसाद सेकनकिनेका मागफक्या है? कै सेद ुःख-स ख में हम सम्यक र्दकि धारण करें? कौन सेतत्त्व हमारी अोंदरूनी शस्ति को एक सजफनात्मक कदशा देसकतेंहैं? इन मौकिक प्रश्नो के जवाब हमेंस्वयों ही खोजनेहोोंगें। As Eckhart Tolle says, “When you complain you make yourself a victim. Leave the situation, change the situation, or accept it, all else is madness”.

स श्री ऋचा कत्रपाठी


Like (1)

Comments

Post

Latest Posts

यस्मिन् जीवति जीवन्ति बहव: स तु जीवति | काकोऽपि किं न कुरूते चञ्च्वा स्वोदरपूरणम् || If the 'living' of a person results in 'living' of many other persons, only then consider that person to have really 'lived'. Look even the crow fill it's own stomach by it's beak!! (There is nothing great in working for our own survival) I am not finding any proper adjective to describe how good this suBAshit is! The suBAshitkAr has hit at very basic question. What are all the humans doing ultimately? Working to feed themselves (and their family). So even a bird like crow does this! Infact there need not be any more explanation to tell what this suBAshit implies! Just the suBAshit is sufficient!! *जिसके जीने से कई लोग जीते हैं, वह जीया कहलाता है, अन्यथा क्या कौआ भी चोंच से अपना पेट नहीं भरता* ? *अर्थात- व्यक्ति का जीवन तभी सार्थक है जब उसके जीवन से अन्य लोगों को भी अपने जीवन का आधार मिल सके। अन्यथा तो कौवा भी भी अपना उदर पोषण करके जीवन पूर्ण कर ही लेता है।* हरि ॐ,प्रणाम, जय सीताराम।

न भारतीयो नववत्सरोSयं तथापि सर्वस्य शिवप्रद: स्यात् । यतो धरित्री निखिलैव माता तत: कुटुम्बायितमेव विश्वम् ।। *यद्यपि यह नव वर्ष भारतीय नहीं है। तथापि सबके लिए कल्याणप्रद हो ; क्योंकि सम्पूर्ण धरा माता ही है।*- ”माता भूमि: पुत्रोSहं पृथिव्या:” *अत एव पृथ्वी के पुत्र होने के कारण समग्र विश्व ही कुटुम्बस्वरूप है।* पाश्चातनववर्षस्यहार्दिकाःशुभाशयाः समेषां कृते ।। ------------------------------------- स्वत्यस्तु ते कुशल्मस्तु चिरयुरस्तु॥ विद्या विवेक कृति कौशल सिद्धिरस्तु ॥ ऐश्वर्यमस्तु बलमस्तु राष्ट्रभक्ति सदास्तु॥ वन्शः सदैव भवता हि सुदिप्तोस्तु ॥ *आप सभी सदैव आनंद और, कुशल से रहे तथा दीर्घ आयु प्राप्त करें*... *विद्या, विवेक तथा कार्यकुशलता में सिद्धि प्राप्त करें,* ऐश्वर्य व बल को प्राप्त करें तथा राष्ट्र भक्ति भी सदा बनी रहे, आपका वंश सदैव तेजस्वी बना रहे.. *अंग्रेजी नव् वर्ष आगमन की पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* ज्योतिषाचार्य बृजेश कुमार शास्त्री

आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः | नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कृत्वा यं नावसीदति || Laziness is verily the great enemy residing in our body. There is no friend like hard work, doing which one doesn’t decline. *मनुष्यों के शरीर में रहने वाला आलस्य ही ( उनका ) सबसे बड़ा शत्रु होता है | परिश्रम जैसा दूसरा (हमारा )कोई अन्य मित्र नहीं होता क्योंकि परिश्रम करने वाला कभी दुखी नहीं होता |* हरि ॐ,प्रणाम, जय सीताआलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः | नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कृत्वा यं नावसीदति || Laziness is verily the great enemy residing in our body. There is no friend like hard work, doing which one doesn’t decline. *मनुष्यों के शरीर में रहने वाला आलस्य ही ( उनका ) सबसे बड़ा शत्रु होता है | परिश्रम जैसा दूसरा (हमारा )कोई अन्य मित्र नहीं होता क्योंकि परिश्रम करने वाला कभी दुखी नहीं होता |* हरि ॐ,प्रणाम, जय सीताराम।राम।

Top