मानसिक चिंता: घर में कोई न कोई किसी न किसी चिंता से ग्रस्त रहता हैं। एक समस्या के हल होने पर कोई दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है। वास्तु दोष : आपके घर की उत्तर-दिशा कटी है। वहां पर पिलर या कोई भारी वस्तु है। नकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा है उपाय वहां पर शीशा लगाएं ताकि उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात् ईशान कोण बढ़ा हुआ लगे। यदि उत्तर-पूर्व की जमीन का भाग कटा हुआ है तो पिरामिड का उपयोग इस प्रकार से करें कि या तो उत्तर-पूर्व का भाग पूरा हो जाए या पिरामिड अथवा काॅपर वायर के द्वारा उत्तर -पूर्व दिशा का जमीन के शेष भाग से विभाजन दिखाया जाए। रात में सोने से पहले कपूर जलाये