Astro Manoj Gupta
31st Mar 2024- धन की बरकत न होना: घर में धन की बरकत नहीं है या पैसा आने पर तुरंत ही खर्च हो जाता है या पैसा आने में बाधाएं आती हैं या अचानक धन हानि हो जाती है, आप ऋणग्रस्त रहते हंै मेहनत के बावजूद आमदनी अधिक नहीं हो पाती है। वास्तुदोष : • आपके घर के ईशान कोण में शौचालय है • ईशान में कूड़ा करकट जमा रहता है या कोई अन्य गंदगी है • नैर्ऋत्य कोण में कोई गड्ढा है या इस क्षेत्र का लेवल नीचा है। • घर की ढलान ईशान से ऊंची है व नैऋत्य की ओर नीची है। • घर की सीढ़ियां वामवर्ती हैं उपाय • शौचालय में एक नमक का कटोरा या पैकेट रख लें और हर महीने उसे बदलें। • यदि ईशान में गंदगी हो तो उसे हटा दें। • नैर्ऋत्य में यदि ढलान हो तो वहां पिरामिड लगाएं । • गड्ढा हो तो उसे भर दें। • घर की सीढ़ियां अगर वामवर्ती हैं तो उन्हें ठीक कर दें। -
Like
(1)