हृदय में रक्त नलिका की रुकावट होगी दूर
Share
☘️ *_हृदय में रक्त नलिका की रुकावट होगी दूर, रक्त संचरण सही और हृदय मजबूत_*
स्वस्थ भारत सबल भारत
आम मानव की एक समस्या हार्ट प्रॉब्लम है आज हम बता रहे है इस समस्या का प्राकृतिक इलाज..
हार्ट ब्लॉकेज दूर करने के कुदरती उपाय :-
*(1) अदरक-*
यह खून को पतला करता है। यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता है।
*(2) लहसुन -*
यह खून को पतला करके खून अंदर का प्रदुषण निकालता है। इसका एलीसिन नामक तत्त्व हार्ट ब्लाँकेज खोलता है। खूनमेँ गाठ बनने देता।
*(3) नींबू -*
इसमेँ मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और डी, पोटैशियम खून को साफ करते हैँ। एव रोग प्रतिरोधक शक्ती बढ़ाते हैँ। इससे सौदर्य अभाधित रहता है, पेट की चरबी कम होती है, कँन्सर होने का ड़र नहीँ, सर्दी खाँसी नहीँ होती।
*(4) एप्पल साइडर सिरका-*
इसमें 90 प्रकार के तत्त्व है जो शरीर की सारी नसोँ को खोलते है, पेट साफ़ करते हैँ और थकान को मिटाते हैँ।
*अगर इन देशी वस्तुओं को इस तरह उपयोग करेंगे तो अदभुत परिणाम मिलेंगे....*
(1). एक कप नीँबू रस
(2). एक कप अदरक रस
(3). एक कप लहसून रस और
(4). एक कप एप्पल का सिरका (एपल साइडर विनेगर) लें।
*पद्धति*
इन चारो को मिलाकर धीमी आँच पर गरम करें।
जब 3 कप रह जाये तो उसे ठंड़ा कर लें और उसमें 3 कप शहद मिला लेँ।
*मात्रा*
रोज़ाना इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें तो सारी ब्लॉकेज खत्म हो जायेगी।
ये काम थोड़ा समय लेता है पर एक नंबर है।
आप इसको टानिक, मजा, एक अलग पेय समझकर पी सकते हैं।
अगर किसी को ब्लॉकेज हो तो...
ब्लॉकेज खत्म हो जायेगी..
और अगर किसी को नहीँ है तो...
उसको होगा ही नही।
इसी के साथ ही शरीर ताकतवर, मजबूत, रोग प्रतिरोधक एवं शक्तीशाली बनेगा।
एक बात और...
जिसे सिर्फ बीपी हो,
अगर वो लेंगे तो हृदय नाँर्मल रहेगा।
भारत माता की जय 🇮🇳
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः