#गणेश जी के #मंत्र, #मूर्ति, #कवच सभी की जानकारी 🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘 #श्रीगणेश #कवचम् का नियमित रूप से पाठ करने से जातक को धन धान्य और समस्त सुखों की प्राप्ति होती है ! श्री गणेश कवचम् का दस लाख बार जाप करने से सिद्ध हो जाता हैं ! सिद्ध करने से बाद श्री गणेश कवचम् का पाठ करने से जातक के ऊपर मारण, उच्चाटन, भूत-प्रेत, पिशाच, कूष्माण्ड, ब्रह्मराक्षस, डाकिनी, योगिनी, वेताल और मोहन आदि प्रभाव नही होता हैं श्री गणेश को तिल से बनी वस्तुओं, तिल-गुड़ के लड्डू तथा मोदक का भोग लगाएं। 'ॐ सिद्ध बुद्धि सहित #महागणपति आपको नमस्कार है। नैवेद्य के रूप में मोदक व ऋतु फल आदि अर्पित है।' 🌞 🌞 ⛅ 🌷 🌷 🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याऐं आ रही हैं वो नष्ट हों | छः मंत्र इस प्रकार हैं – 🌷 *ॐ #सुमुखाय नम:* : 🌷 *ॐ #दुर्मुखाय नम:* : 🌷 *ॐ #मोदाय नम:* : 🌷 *ॐ #प्रमोदाय नम:* : 🌷 *ॐ #अविघ्नाय नम:* 🌷 *ॐ #विघ्नकरत्र्येय नम:* 🙏🏻 🙏🏻 ➡ चमत्कारी हैं श्रीगणेश की ये 11 मूर्तियां, इस खास दिन लाएं घर 🌺 *#चांदी के गणेशजी* जो लोग धन इच्छा रखते है, उन्हें चांदी से निमित्त गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना व पूजा करनी चाहिए। इन्हें अपने घर के पूजा घर में स्थापित कर दूर्गा चढ़ाने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है। 🌺 *#मूंगा के गणेशजी* मूंगा लाल रंग का एक रत्न होता है। इससे निर्मित्त श्रीगणेश की प्रतिमा को पूजा-स्थान पर स्थापित करने व रोज पूजा करने से शत्रुओं का भय समाप्त हो जाता है। 🌺 *#पन्ना के गणेशजी* पन्ना हरे रंग का एक रत्न होता है। इससे निर्मित्त श्रीगणेश की प्रतिमा को घर में स्थापित कर पूजा करने पर वृद्धि व यश की प्राप्ति होती है। विद्यार्थीयों के लिए पन्ना के गणेशजी की पूजा करना श्रेष्ठ होता है। 🌺 *#चंदन के गणेशजी* चंदन की लकड़ी से निर्मित्त श्रीगणेश की प्रतिमा घर में कही भी स्थापित कर सकते है। इससे घर में किसी प्रकार की विपदा नहीं आती साथ ही परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बना रहता है। 🌺 *#बांसुरी बजाते गणेशजी* यदि आपके घर में रोज क्लेश या विवाद होता है तो आपको बांसुरी बजाते हुए श्रीगणेश की तस्वीर या मूर्ति घर में स्थापित करना चाहिए। बांसुरी बजाते हुए श्रीगणेश की पूजा करने से घर में सुख-शांति का वातावरण रहता है। 🌺 *#हाथी पर बैठे गणेशजी* यदि आप धन की इच्छा रखते है तो आपको हाथी पर बैठे श्रीगणेश की पूजा करनी चाहिए। हाथी पर विराजित श्रीगणेश की पूजा करने से पैसा, इज्जत व शौहरत मिलती है। 🌺 *#नाचते हुए गणेशजी* नाचते हुए गणेशजी की पूजा करने से मन को शांति का अनुभव होता है। यदि आप तनाव में हैं तो आपको प्रतिदिन नाचते हुए श्रीगणेश की पूजा करनी चाहिए। 🌺 *#कमल पर बैठे गणेशजी* कमल पर बैठे गणेशजी धन-संपत्ति की इच्छा हो उन्हें कमल पर बैठे श्रीगणेश की पूजा करनी चाहिए। निर्धन व्यक्ति रोज गणेशजी के इस स्वरूप की पूजा करें तो धन-संबंधी उसकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। 🌺 *#सफेद रंग के गणेशजी* जीवन में शांति चाहिए तो सफेद रंग की गणेश प्रतिमा का पूजन करना चाहिए क्योंकि सफेद रंग शांति का प्रतीक है। सफेद रंग की गणेश प्रतिमा की पूजा करने से जीवन के हर क्षेत्र में शांति का अनुभव होता है। 🌺 *#बालगणेश* यदि आप संतान चाहते है तो इसके लिए भगवान श्रीगणेश के बाल स्वरूप का पूजन करना चाहिए। रोज बाल गणेश की प्रतिमा का पूजन कर लड़ुओं का भोग लगाएं व उत्तम संतान के लिए प्रार्थना करें 🌺 *#सफेदआंकड़े के गणेशजी* ज्योतिष उपायों में सफेद आंकड़ा (एक प्रकार का पौधा) की जड़ से निर्मित्त श्रीगणेश का विशेष महत्व है। इस श्वेतार्क गणपति भी कहते है। श्वेतार्क गणपति को घर में स्थापित कर पूजा करने पर ऊपरी बाँधा का असर नही होता।