🌹दीपावली पूजा सामान🌹 चौकी , चौकी स्थापन के स्थान पर स्वस्तिक या बनाने के लिए अक्षत/ आटा,चौकी को शुद्ध करने के लिए गंगाजल, चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीला वस्त्र. एक तस्वीर जिसमें माता लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी भी विराजमान हो।अष्टदल कमल बनाने के किये अक्षत, कर्पूर, पीतल का चौमुखी दीपक (जैसा आपके पास उपलब्ध हो)
घी, घंटी, पूजा की थाली
माता लक्ष्मी के स्नान अभिषेक के लिए (अगर आप पूजा में मूर्ति स्थापित कर रहे हैं तो शक्करदूध,दही. शहद
जल/ गंगाजल,पंच उपचार के लिए रोली, रक्त चंदन,कुमकुम हल्दी, अक्षतपुष्प-पल्लव
लाल - पीले पुष्प. पुष्प माला. कमल का पुष्प
पंच पल्लव. पान के पत्ते
वस्त्र- मौली या कलावा, जनेऊ, चुनरीगंध - श्रृंगार अबीर, गुलाल, मेहंदी
धुप-अगरबत्ती,ताम्बूलचढ़ावा और प्रसाद
चांदी का सिक्का सात धान्य. पांच फल खील-बताशे (खील अर्थात चावल की धानी)
सूखे मेवे. घर में बने पकवान,मिठाई. यथाशक्ति दक्षिणा यदि इस दिन कलश स्थापना भी की जा रही है तो -नारियल जल कलश. गंगाजल मिश्रित शुद्ध जल ,जल में डालने के लिए पांच सामग्री (2-2 लौंग, इलायची, 1 हल्दी की गांठ, सिक्का, अक्षत)कलश ग्रीवा पर बांधने के लिए कलावाआम के पत्तअन्य - सज्जा
क्षमतानुसर मिट्टी के दीए,दीप प्रज्वलन के लिए तेल और बातीयह दिवाली पूजा की सम्पूर्ण सामग्री सूची है। इसके साथ ही आप अपने घर की पूंजी रुपी गुल्लक, गहने, सिक्के और व्यवसाय से जुड़े बहीखाता भी पूजा में रख सकते हैं।🌹ज्योतिष ज्ञान केंद्र-आपकी दिवाली को शुभ बनाने के लिए तैयार है और दिवाली की कई और जानकारियां आपसे साझा करना अभी बाकी है। इसीलिए जुड़े रहिए