*जन्माष्टमी विशेष - 12 अगस्त 2020 (बुधवार)*
जन्माष्टमी को लेकर प्रतिवर्ष संशय की स्थिति इसलिए बन जाती है क्योंकि पुरातन समय से जन्माष्टमी मनाए जाने के दो पक्ष हैं "स्मार्त" एवं "वैष्णव" है,स्मार्त मतानुसार जन्माष्टमी सप्तमी युक्त अष्टमी एवं रोहिणी नक्षत्र का योग मानते है तथा वैष्णवजन नवमी युक्त अष्टमी एवं रोहिणी नक्षत्र के योग को मानते हैं इसका कारण है कि स्मार्त सम्प्रदाय के सभी लोग मथुरा वृंदावन वासी साधु संप्रदाय के होते हैं जिन्हें भगवान कृष्ण जी के जन्म का पूर्वाभास हो गया था अतः वहां पर उसी समय हर्षोल्लास मनाया गया था वैष्णव संप्रदाय मैं सभी पारिवारिक जन विष्णु उपासक इस व्रत को दूसरे दिन प्रातः काल से करते है।। इस वर्ष जन्माष्टमी स्मार्त जनों के लिए तारीख 11 अगस्त (मंगलवार) एवं वैष्णोजनों हेतु तारीख 12 अगस्त (बुधवार) को है वैष्णव पारिवारिक जनों हेतु तारीख 12 को सूर्योदय कालीन अष्टमी तिथि है, यह शुभ फलदायक है इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रात्रि अंत तक रहेगा, इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि मे रहेंगे। भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष मैं अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र एवं वृषभ लग्न तथा वृषभ राशि के चंद्रमा में अर्ध रात्रि के समय हुआ था। अतः इस वर्ष तारीख 12 की रात्रि में भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि (उदयकालीन) वृषभ राशि मे चंद्रमा रहेंगे,हालांकि रोहिणी नक्षत्र रात्रि 1 बजे बाद आएगा।
*अतः इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व दिनांक 12 अगस्त 2020 (बुधवार) को मनाना श्रेयस्कर होगा।*
*जन्माष्टमी व्रत एवं पूजन विधि*
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सारा दिन व्रत रखा जाता है,फलाहार ग्रहण कर सकते है।
भगवान कृष्ण का पूजन व अभिषेक हेतु-
सर्व प्रथम पवित्रीकरण करे। फिर 3 बार आचमन करे। तिलक एवं ग्रन्थिबन्धन करे। फिर संकल्प ले। तत्पश्चात श्री गणेश का पूजन करे,धूप दीप नैवेद्य अर्पण करे।
भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करे भगवान का पंचामृत-( दूध,दही,घी,शकर,शहद) द्वारा पुरुषसूक्त के मंत्रो द्वारा अभिषेक करें,फिर शुद्ध जल से स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाए,श्रृंगार करे,,बाल गोपाल को झूले में बैठाए पंचोपचार पूजन करे धूप,दीप,नैवेद्य अर्पण करें एवं श्री भगवान की आरती करें। पुष्पांजलि के बाद क्षमा याचना करे। पूजन हेतु ऐसा समय निर्धारित करें कि रात्रि 12 बजे आरती हो। इस तरह भगवान का जन्मोत्सव विधि विधान से मनाए।
*नंद घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की*
✍️ एस्ट्रोलॉजर प्रवीण उपाध्याय
प्रोफेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजर
इंदौर