Astro Manoj Gupta
05th Apr 2024नौकर संबंधी समस्या: यदि घर में नौकर नहीं टिकते और हमेशा नौकरों से परेशान रहते हैं। वास्तुदोष व उपाय: घर के पश्चिम दिशा में वीथिशूल है, पश्चिम दिशा बढ़ी हुई है, घर के मुख्या के कक्ष के ऊपर सेवक का कक्ष हो उपाय वास्तु दोष को ठीक करें व शनि यंत्र स्थापित करें। . घर के मुख्या के कक्ष के ऊपर सेवक का कक्ष हो तो सेवक का कक्ष बदले ज्योतिषीय कारण व निवारण: आपकी कुंडली में शनि नीच अथवा पीड़ित है। शनि मंत्र का जप करें तथा शनिवार को गुड़ चने का प्रसाद सहित कुछ धन राशि नौकरों को उपहार स्वरूप दें।
Like
(0)