🙏पति धनवान और पत्नी रूपवान के योग🙏 🙋 विवाह के संदर्भ में कन्या की इच्छा धनवान पति और वर की कामना सुंदर पत्नी की होती है प्राय वर-वधू के बारे में सौंदर्य और धन को महत्व देते हैं🙇 💏वर की कुंडली जन्म कुंडली में सुंदर पत्नी के योग👩 1. जब सप्तमेश सौम्य ग्रह होता है होता है तथा वक्री होकर के सप्तम भाव में विराजमान हो तो जातक को सुंदर आकर्षक और सौभाग्यशाली पत्नी की प्राप्ति होती है 2.जब सप्तमेश सौम्य ग्रह हो करके भाग्य भाव में बैठा हो तो जातक को सील युक्त रमणी एवं सुंदर पत्नी मिलती है विवाह बाद जातक का निश्चय भाग्योदय होता है 3.जब सप्तमेश एकादश भाव में हो तो जातक की स्त्री रूप अतिसुंदर संस्कार युक्त मृदुभाषी विवाह बाद धनी होता है या पत्नी से लाभ कमाता है 3.यदि जातक की कुंडली में सातवें भाव में वृष या तुला राशि हो तो जातक को चतुर मृदुभाषी सुंदर सुशिक्षित संस्कारवान तीखे नाक नक्शे वाली और गौर वर्ण संगीत कला आदि में दक्ष भाव एवं कामना प्रवीण स्त्री मिलती है 4.यदि सप्तम भाव में मिथुन या कन्या राशि हो तो मांगी सौभाग्यशाली मृदुभाषी सत्य बोलने वाली नीतियों मर्यादा में रहने वाली स्त्री प्राप्त ऊंची है हमेशा मुस्कुराने वाली होती है सत्य बोलने वाली होती है नीति एवं मर्यादा में रहने वाली स्त्री प्राप्त होती है 5.यदि सप्तम भाव में कर्क राशि हो तो उसे अत्यंत सुंदर भाव को मृदुभाषी कल्पना और प्रिय लंबे कद वाली और तीखे नैनों वाली भूषण प्रिय आभूषणों को पसंद करने वाली ऐसी स्त्री की प्राप्ति होती है 6. यदि सातवें भाव में कुंभ राशि हो तो उसे गुणों से युक्त आत्मा रूपों में निश्चित रुचि रखने वाले धार्मिक सेवा में तत्पर रहने वाली पत्नी मिलती है 7.यदि धनु व मीन राशि हो तो धार्मिक सुंदर पुण्य कार्यों में रुचि रखने वाली नीति युक्त आत्मा चरण सत्यप्रिया शास्त्रों पुराणों का अध्ययन करने वाली पति के लिए भाग्य वृद्धि कारक होती है 8.यदि सप्तम भाव में सूर्य हो तो पत्नी शिक्षित सुंदर सुशील एवं कार्यों में दक्ष होती है परंतु सप्तम भाव का शत्रु ग्रहों की दृष्टि ना हो तो दांपत्य जीवन में कलह दुख रहता है कुंडली में स्वग्रही या मित्र हो तो जातक का दांपत्य जीवन सुखी रहता है उसे सुंदर संयुक्त वर्ण एवं उनकी पत्नी की प्राप्ति में जीवन में उत्पन्न करता है 9. यदि सप्तमेश केंद्र में हो तो वह शुभ ग्रहों से देखा जा रहा हो तो जातक को गुणवान सुंदर सुशील पत्नी की प्राप्ति होती है 🙏 धन्यवाद🙏 ज्योतिषाचार्य आचार्य अनिल पाराशर शास्त्री ,आचार्य, शिक्षा शास्त्री