जानने योग बातें।
Shareजानने योग्य बातें-- प्रायश्चित, चिकित्सा, ज्योतिष का फलादेश का निर्णय जो बिना शास्त्र के कह देता है, वह जीवन भर कष्ट पाता है। उगते हुए सूर्य की धूप, चिता का धुंआ, पूरी तरह न जमा हुआ दही व झाड़ू की धूल- इनका सेवन नहीं करना चाहिए। घर में प्रवेश का मार्ग द्वार ही है, इस लिए अपने या दूसरे, किसी के भी घर में द्वार के सिवाय अन्य मार्ग से प्रवेश करने से गोत्र का नाश होता है।www.futurestudyonline.com Astro AjayShastri गोद में रखकर भोजन नहीं करना चाहिए। रोग आते हैं। गले से उतारी पुष्प माला पुनः धारण नहीं करनी चाहिए। विद्वान पुरुष को सफेद फूलों की माला धारण करनी चाहिए या करवानी चाहिए, अन्य पुष्पों की नहीं, उसका पहने वाले, व पहनाने वाले का पतन होता है। मरणासन्न व्यक्ति के प्राण न निकल रहे हो तो उस समय उसके हाथों नमक का दान करवाना चाहिये। अपनी ही वाणी से अपने गुणों का वर्णन करने से, सारे गुण धीरे धीरे नष्ट हो जाते है। ग्रंथ-- नारदपुराण,अग्निपुराण, महाभारत,कूर्मपुराण,गुरुड़ पुराण. www.futurestudyonlime.com
Astro Ajay Shastri
🌴जानने योग्य बातें---
🌷पूर्व की ओर मुख करके भोजन करने से मनुष्य की आयु बढ़ती है।🌷दक्षिण की ओर मुख करके खाने से प्रेतत्व की प्राप्ति होती है।🌷पश्चिम की ओर मुख करके भोजन करने से मनुष्य रोगी होता है।🌷उत्तर की ओर मुख कर भोजन करने से आयु तथा धन की प्राप्ति होती है।--विष्णु पुराण,वामन पुराण, पद्म पुराण।
🌷भोजन को नित्य हाथ जोड़ कर खाना चाहिये व भोजन करते समय मौन रहना चाहिए।
🌷गृहस्थ को बत्तीस ग्रास भोजन ही करना चाहिए।🌷भोजन के अंत में दही नहीं पीना चाहिए।-महाभारत,स्कन्दपुराण,
वशिष्ठ स्मृति,कूर्मपुराण।
🌷आत्म हत्या करने वाले का सूतक( मरणाशौच) नही लगता।--विष्णुस्मृति, गरुड़पुराण।🌷घर में बिल्ली, कुत्ता, मुर्गा, बकरा,सुअर तथा पक्षियों को नहीं पालना चाहिए।-
विष्णुपुराण, ब्रह्मपुराण।🌴
ॐ हरि ॐ। 🙏🙏 श्री राधे।