प्रणाम विद्वानो 🙏 सभी को भाई दूज की शुभकामनाएं 🌸 💐 🌷 हमे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो कि उस चीज़ से 100 गुना बेहतर है कि ये चीज़ घर में कहाँ रखे या ना रखे 👇 👇 👇 👇 👇 अपनी चप्पल जुत्तों sendal को ही पहने ना किसी की पहने ना किसी को पहनने दे घर के सदस्य अलग अलग तौलियों का उपयोग करे अलग अलग टूथ पेस्ट या दातुन का प्रयोग करे अलग अलग साबुन का प्रयोग करे अपने वस्त्र स्वयं धोए और अलग धोए अपना चश्मा, मोबाइल, घड़ी, को ही काम ले ना किसी अन्य को ना लेने दे ना किसी को दे हो सके तो अपना वाहन किसी को देने से पूर्व व्यक्ति के बारे में जान ले साथ ही वाहन दुर्घटना नाशक यंत्र का प्रयोग करे और वाहन को धोते समय साबुत नमक के पीस जल डाल के छोड़ दे फिर 15 मिनिट बाद धोए उपरोक्त उपाय किसी अन्य वस्तुओ को इधर उधर करने से बेहतर है क्यूंकि ये सारे उपाय ऊर्जा विज्ञान पर आधारित है एक दूसरे की सामाग्री काम लेने से ऊर्जा का प्रवाह सकारात्मक कम नकारात्मक अधिक होता है इसलिये ही शास्त्रों में किसी नकारात्मक व्यक्ति के हाथो का पानी पीना वर्जित कहा गया है जय माता दी 🚩 🚩 🔱🌷🌷 हरि प्रेरणा से 🌹🌹 ✒️ Shubham Garg