अगर #गृहस्थजीवन में #कलह किसी पराई स्त्री की वजह से हो तो ये उपाय करें। 🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿 #Aquamarine Gem Stone& आठमुखी रुद्राक्ष का combination बनवाकर धारण करें। #रविवार को जौ लेकर रविवार के दिन दान करें। किसी गरीब को पानमसाला दान करें। गुरुद्वारे में या किसी भी #धर्मस्थल पर जूते चप्पल की सेवा करें। astroshaliini.wordpress.com हर प्रकार की #सुख-शांति के लिए: 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 #अशोकवृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। जब वे मुरझाने लगें, तो नए पत्ते रख दें और पुराने को पीपल के नीचे रख आएं। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी। घर में #अशांति रहने पर: 🌼🌼🌼🌼🌼🌼 यदि आपके लाख उपाय करने पर भी अकारण ही अशांति बनी रहती हो, तो #गाय के #गोबर का एक छोटा दीपक बनाएं। उसमें तेल और रूई की बत्ती डाल कर थोड़ा गुड़ डाल दें तथा उस दीपक को जला कर दरवाजे के बीच रख दें। #परेशानियां कम होने लगेंगी। इसे आवश्यकतानुसार 2-3 बार, थोड़े समय के अंतराल से, कर लेना चाहिए। इसके लिए #शनिवार विशेष उपयुक्त दिन है तथा तिल का तेल श्रेष्ठ है।