शास्त्रों में तीन ही गुणों की चर्चा है, सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण । गुणों के आधार पर जातक के विचार के साथ-साथ कार्य करने की प्रवृत्ति को समझना होगा आसान । आप सबों के लिए आज से आसान होगा जब आप जानेंगे राशियों का विभाजन गुणों के आधार पर । चन्द्रमा, सूर्य एवं गुरु की राशियां सतोगुणी राशियां हैं । मंगल एवं शुक्र की राशियां रजोगुणी राशियां हैं तथा बुध एवं शनि की राशियां तमोगुणी हैं । यहां राशियों के विभाजन को ही समझना है ग्रह को याद नहीं रखना है । गुणों का विभाजन ग्रहों में अलग से समझेंगे । सतोगुणी - 4, 5, 9, 12 रजोगुणी -1, 2, 7, 8 तमोगुणी -3, 6, 10, 11