ज्योतिष को लेकर समाज में जितनी श्रद्धा और विश्वास है, उतना ही भ्रम भी व्याप्त है...कई लोगों को लगता है कि ज्योतिष के माध्यम से हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है, तो कुछ लोग यह भी समझते हैं कि यह पूर्ण रूप से अन्धविश्वास है। लेकिन ये दोनों ही सही नहीं है। दरअसल ज्योतिष पूर्ण रूप से विज्ञान है...और सही तरीके से इसका पालन किया जाए तो बिलकुल सटीक जानकारी का माध्यम भी ...फिर चाहे वो जानकारी आपके जीवन की विभिन्न घटनाओं की हो या फिर भौगोलिक परिवर्तनों की....यही कारण है कि ब्रह्माण्ड में होने वाली भौगोलिक घटनाओं का महत्त्व और सटीक वर्णन ज्योतिष में मिलता है। इसी प्रकार अमावस्या, पूर्णिमा, विभिन्न तिथियां, पर्व, व्रत त्योहारों की सटीक जानकारी पंचांग के माध्यम से हम जान पाते हैं क्यूंकि ये सभी निर्धारित हैं।