सूर्य महादशा उपचार (Remedies of Sun's Mahadasha)
Shareसूर्य महादशा उपचार (Remedies of Sun's Mahadasha)
सूर्य की महादशा में आपको ब्राह्मणों को तांबे के बर्तन में गेहूं का दान देना चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन सुबह स्नान करके पाठ करना चाहिए. सूर्य देव की Red Rose एवं लाल चंदन से पूजा करनी चाहिए और आर्घ्य देना चाहिए. जब आप किसी विशेष काम से घर से बाहर निकलें तो गुड़ की एक डली मुंह में डाल पानी पिएं फिर जाएं. ताम्बे की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का माणिक अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए.