• ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंग बाण के पाठ से जातक की शक्ति बढ़ती है इसके करने से शत्रु इनपर हावी नहीं होते • सुबह बजरंग बाण का पाठ, आटे के दीये में लाल बत्ती (मौली )जलाने से ग्रह दोष में कमी आती है । • अगर शनि, राहु,केतु जैसे ग्रहों की दशा, महादशा चल रही हो तो उड़द दाल के 21 बड़े एक लाल धागे में माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाकर हनुमान बाबा के सामने , तिल के तेल का दीपक जलाकर तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। बहुत सी परेशानीया दूर होंगी । • मंगलवार को कदली या बड़ वृक्ष के नीचे बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह की बाधा खत्म का शमन होता है । यहां तक की इस पाठ से तलाक तक का योग टल सकता है है। • हनुमानजी को 21 पान के पत्ते की माला चढ़ाते हुए पांच बार बजरंग बाण का पाठ नित्य (नित्य नहीं तो ंमंगलवार को खासकर) शाम को • मंगल ग्रह के कारण उत्पन्न दोष होने वाले रोग से मुक्ति मिलती है । • नित्य बजरंग बाण का पाठ करने से दवा जल्दी असर करती है। • नौकरी में परेशानी हो तो बजरंग बाण का पाठ मंगलवार की रात में तारा दर्शन करने के बाद करें। साथ ही मंगलवार का व्रत रखे • घर में वास्तुदोष दूर करने के लिए तीन बार बजरंग बाण का पाठ नित्य करना चाहिए।