मानव अंगों को निरूपित करती राशियों की जानकारी । आप बीमार होते या कोई न कोई अंग प्रभावित होते हैं तो ज्योतिष कैसे सक्षम होता है उसके विषय की जानकारी प्राप्त करने में उसकी संक्षिप्त जानकारी आप यहां पा सकते हैं । यहां सिर्फ राशियों के ही विषय में समझना है, ग्रह और भाव के साथ अन्य कारण भी होते हैं जो प्रभावित करते हैं ।