रंगो की चर्चा खुब होती है नित्य नए रंग आपके लिए अर्थात अलग-अलग राशियों के लिए बताया जाता है । हम मिथ्या प्रचार से बचें । राशि एवं ग्रह के रंग बताए गए हैं इसकी व्याख्या भी आप हम कर सकते हैं लेकिन प्रचलन में जो प्रयोग किया जा रहा है गलत है । राशियों के रंगों को समझते हैं - मेष - लाल, बृष - सफेद, मिथुन - हरा, कर्क - रक्त श्वेत अर्थात लालीमा लिए सफेद, सिंह - श्वेत, कन्या - विविध रंग, तुला - नीला, बृश्चिक - स्वर्ण अर्थात सुनहला, धनु - पीला, मकर - पीतश्वेत अर्थात पीला लिये हुए सफेद, कुंभ - नेवले जैसा रंग, मीन - उजला ।